स्वरूप सिंह खारा विधायक नहीं है भले ही Swaroop Singh khara

बीजेपी प्रत्याशी स्वरूप सिंह खारा विधायक नहीं हैं

भले ही शिव से बीजेपी प्रत्याशी स्वरूप सिंह खारा विधायक नहीं हैं, लेकिन घोषणाएं सांसदों जैसी करते हैं।बाड़मेर में रावणा राजपूत समाज की बालिका छात्रावास के उद्घाटन में बोले-‘मेरे पास चाबी नहीं, लेकिन जुगाड़ से शिव में समाज की 10 बीघा जमीन की चारदीवारी बनवाऊंगा।’

Sawroop singh khara ने कार्यक्रम में बतया

आज बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की बाड़मेर गादान ग्राम पंचायत स्थित रावणा राजपूत बालिका छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान, दोहट सोनाणियों की ढाणी में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कैलाश जी चौधरी के सांसद कोष से नवनिर्मित वाचनालय भवन का उद्घाटन समारोह में सहभागिता की।यह वाचनालय भवन बालिकाओं के शिक्षा पथ को और सशक्त बनाएगा, जहाँ वे न केवल ज्ञान अर्जित करेंगी, बल्कि आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनकर समाज को भी नई दिशा देंगी।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे परम श्री

पूज्य श्री श्री 1008 श्री संतोष भारती जी महाराज, श्री श्री 1008 श्री प्रतापपुरी जी महाराज (विधायक, पोकरण), श्री श्री 1008 श्री जनक चैतन्यपूरी जी महाराज, माननीय राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र जी गहलोत, राज्य सरकार में राज्यमंत्री श्री के.के. बिश्नोई जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अनंतराम जी बिश्नोई, बाड़मेर विधायक श्रीमती प्रियंका जी चौधरी, चौहटन विधायक श्री आदुराम जी मेघवाल, सिवाना विधायक श्री हमीरसिंह जी भायल, बायतु विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री बालाराम जी मूंढ, बाड़मेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री दीपक जी कड़वासरा, चौहटन पंचायत समिति प्रधान श्री रूपाराम जी सारण, जिला परिषद सदस्य श्री रूपसिंह जी राठौड़, पूर्व मारवाड़ प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह जी राखी, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गजेन्द्रसिंह जी सांखला, बाड़मेर रावणा राजपूत समाज जिलाध्यक्ष श्री भाखरसिंह जी सोनड़ी, बालोतरा जिलाध्यक्ष श्री पहाड़सिंह जी कुंडल,

I am Sawai Singh and I post related to education.

Share this content:

Leave a Comment