CET Rajasthan gk online class 7

CET online class 2024

Q.1. राजस्थान में सबसे ऊंचा पर्वत शिखर किस जिले में है?
(A) जालौर
(B) नागौर
(C) सिरोही
(D) चूरू
सही उत्तर (C)

Q.2. संतो का शिखर से संबंधित है?
(A) गुरु शिखर
(B) तारागढ़
(C) खुले का हनुमान
(D) नाग पहाड़
सही उत्तर (A)

Q.3. अरावली पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची गुरु शिखर राजस्थान मैं……. के पास स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) पाली
(D) माउंट आबू
सही उत्तर (D)

Q.4. अरावली पर्वत शिखर का ऊंचा शिखर कौन सा है?
(A) गुरु शिखर
(B) सेर
(C) जरगा
(D) रिगढ़
सही उत्तर (A)

Q.5. गुरु शिखर पर्वत चोटी अरावली की किस प्रदेश का भाग है?
(A) उत्तरी
(B) मध्य
(C) पूर्वी
(D) दक्षिणी
सही उत्तर (D)

Q.6. गुरु शिखर निम्न में से किस पर्वत श्रृंखला का उच्चतम शिखर है?
(A) शिवालिक
(B) सतपुड़ा
(C) नीलगिरी
(D) अरावली
सही उत्तर (D)

Q.7. गलत युग्म की पहचान करें?
(A) सिरोही-अचलगढ़ चोटी
(B) अजमेर-तारागढ़ चोटी
(C) जयपुर-को चोटी
(D) सीकर-गुरु शिखर चोटी
सही उत्तर (D)

Q.8. राजस्थान के किस जिले में जरगा पर्वत है?
(A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) अलवर
(D) जयपुर
सही उत्तर (B)

Q.9. अरावली श्रेणी के दक्षिण भाग में पर्वतीय चोटी है?
(A) बाबाई
(B) बैराठ
(C) डोरा
(D) रघुनाथगढ़
सही उत्तर (C)

Q.10. निम्नलिखित में से अरावली का कौन सा शिकार सेर से निचा किंतु अचलगढ़ से ऊंचा है?
(A) सायरा
(B) रघुनाथगढ़
(C) जाएगा
(D) खौं
सही उत्तर (C)

Q.11. राजस्थान की पर्वत चोटियों को ऊंचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए?
(A) कुंभलगढ़ तारागढ़ अचलगढ़ गुरु शिखर
(B) तारागढ़ कुंभलगढ़ अचलगढ़ गुरु शिखर
(C) कुंभलगढ़ अचलगढ़ तारागढ़ गुरु शिखर
(D) तारागढ़ अचलगढ़ कुंभलगढ़ गुरु शिखर
सही उत्तर (B)

Q.12. पर्वत चोटी और जिलों में असंगत छतिए ?
(A) बिल्ली -अलवर
(B) बबाई -जयपुर
(C) कुंभलगढ़- राजसमंद
(D) भोजगढ़- सीकर
सही उत्तर (D)

Q.13. मध्य अरावली क्षेत्र की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
(A) जरगा
(B) मेरठ
(C) तारागढ़
(D) अचलगढ़
सही उत्तर (C)

Q.14. निम्न में से कौन सी पर्वत चोटी उत्तरी अरावली में अवस्थित नहीं है?
(A) सज्जनगढ़
(B) रघुनाथगढ़
(C) बिलाली
(D) बरवाड़ा
सही उत्तर (A)

Q.15. कौन सी पर्वतीय चोटी सिरोही जिले में अवस्थित नहीं है?
(A) कमलनाथ
(B) अचलगढ़
(C) दिलवाड़ा
(D) सेर
सही उत्तर (A)

Q.16. निम्न में से कौन सी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित है?
(A) मेरवाड़ा पहाड़िया
(B) रोज भाखर पहाड़ियां
(C) इसराना भाखर पहाड़िया
(D) गिरवा पहाड़ियां
सही उत्तर (A)

Q.17. मेरवाड़ा पहाड़ियां नामांकित भौतिक उप-इकाइयों में से किसका उपविभाजन है?
(A) अलवर पहाड़ियां
(B) मध्य अरावली श्रेणी
(C) मेवाड़ चट्टानी प्रदेश
(D) आबू पर्वत खंड
सही उत्तर (B)

Q.18. नाक पहाड़ राजस्थान के——-जिले में स्थित है?
(A)जयपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) भरतपुर
सही उत्तर (C)

Q.19. गिरवा पहाड़ियां किस जिले में स्थित है?
(A) डूंगरपुर
(B) सिरोही
(C) उदयपुर
(D) भीलवाड़ा
सही उत्तर (C)

Q.20. राजस्थान का जिला जिसमें एक नगर लगभग 1300 मीटर की ऊंचाई पर बसा है?
(A) सिरोही
(B) जालौर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) डूंगरपुर
सही उत्तर (A)

I am Sawai Singh and I post related to education.

Share this content:

Leave a Comment